Pakistan-based Nankana Sahib gurdwara attack has been described by Home Minister Amit Shah as an eye-opener for those opposing the CAA ... Sonia Gandhi demands the government of India to intervene in the attack on the gurdwara.. in Peshawar Killing of sikh young man .. BJP president Amit Shah on Sunday energized party workers to win the Delhi Assembly elections ... Knowledge Shah Shuffle attacked fiercely on Kejr Wal-government ...Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal hit back at BJP President Amit Shah. Poster war has started between Aam Aadmi Party and BJP ... Congress comes to power, CAA, NPR and NRC will not be allowed ... Posters against JDU in Patna ... 110 innocent people in Kota Death .. 196 innocent deaths in Gujarat, Chief Minister Vijay Rupani silent on case ..and big news across the country.
पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारा हिंसा की घटना को गृहमंत्री अमित शाह ने CAA का विरोध कर रहे लोगों के लिए आंख खोलने वाला बताया है... गुरुद्वारे पर हमले को सोनिया गांधी ने भारत सरकार से दखल देने की मांग की.. पेशावर में सिख युवक की हत्या.. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा... इस दौरान अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा... दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार किया है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है... कांग्रेस सत्ता में आती है को CAA, NPR और NRC लागू नहीं होने देंगे... पटना में जेडीयू के खिलाफ लगे पोस्टर... कोटा में अबतक 110 मासूमों की मौत.. गुजरात में 196 मासूमों की मौत, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मामले पर चुप.. और देशभर की बड़ी खबरें।